Email account kaise Delete kre? Hindi 2018

Anonymous
By -
0
दोस्तों कई लोग यह जानना चाहते हैं कि Email account kaise Delete kre कई बार ऐसा होता है कि हम बहुत से Gmail Account बना लेते हैं और बाद में उनका उपयोग नहीं करते. यह तो आपको पता ही होगा कि गूगल हमें multiple  अकाउंट बनाने के लिए Allow करता है. परंतु जब आप उनका इस्तेमाल नहीं करते तो हमेशा याद लगा रहता है कि कहीं Hacker आपका अकाउंट Hack कर उसका misuse सकते हैं.



इसलिए आपके पास जितने भी Emails account जिनको आप इस्तेमाल नहीं करते उन्हें डिलीट कर दें. तुम्हें आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि आप अपने यूज ना होने वाले ईमेल अकाउंट को कैसे हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं. सिक्योरिटी के लिए जरूरी है कि आप जितने email  Account यूज़ करते हैं उन्हें छोड़कर बाकी जो भी ईमेल अकाउंट है उन्हें डिलीट कर दे. यदि आप भी अपना ईमेल अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो आप मेरे द्वारा बताए गए इस steps को फॉलो करें.


Email Account कैसे Delete करें? Hindi 2018

यदि आप अपने email account को डिलीट करना चाहते हैं तो मेरे द्वारा बताए गए steps फॉलो करें. इससे आप 2 मिनट में अपना email account delete कर पाएंगे.

Step 1

सबसे पहले तो आप अपने ब्राउज़र में उस Email ID से Login करें जिसे आप Delete करना चाहते हैं.


Step2 अब आप Delete email पर क्लिक करें.


अब आप Account parfomens tab मैं तो जाएंगे इसमें आपको Data & privacy Saction मे जाना है इसमें लास्ट में Delete your google account पर क्लिक करें


Step3 अब आपको अपना Email account verified करने के लिए अपना ईमेल Password डालना  होगा

Email का Password डालकर Next  पर क्लिक करें.

Step4 अब आपने अपने Email से जहां कहीं भी Account बनाएं होंगे. सभी Delete हो जाएंगे .

1) अब आपको google की term and conditions पढ़कर  उनको accept करें.

2) अब आपको Delete Account  पर क्लिक करें.


लीजिए अपना Email account हमेशा के लिए Delete हो गया है. दोस्तों आपको पता चल गया होगा कि Email account kaise Delete kre.
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)