हेलो दोस्तों आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि आप अपने Adsense Account को Disable होने से कैसे बचाएंगे| मैं कई बार Adsense का इस्तेमाल कर चुका हूं और मैंनेे कई लोगों से सुना है कि उनके Adsense Account Disable हो गया है तो आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि आप अपने Adsense Account को Disable होने से कैसे बचाएंगे
Adsense Account को Disable होने से कैसे बचाएं ?
दोस्तों सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं कि Adsense Google की ही एक Service है इसका इस्तेमाल लोग इंटरनेट से पैसा कमाने के लिए करते हैं| इसके लिए आपको सबसे पहले अपना खुद का एक वेबसाइट बनाना होगा और उसके बाद आपको Adsense के लिए apply करना होता है आपको बता दें कि Google ने जब से Adsense बनाया है तो उसे इसकी Tarm and Conditions मैं कुछ ना कुछ बदलाव होते रहते हैं | लोग अपने Adsense के Ad वेबसाइट पर लगा तो देते हैं परंतु किसी कारण से उनका Adsense Account Disable हो जाता है|
Adsense Account को Disable होने से कैसे बचाएं
1. illegal and Adult Content
Adsense Disable होने का सबसे बड़ा कारण है कि लोग अपनी Website पर illegal और adult Content का इस्तेमाल करते हैं जैसे
1. Porn And Adults Content के बारे में पोस्ट करना
2. किसी भी प्रकार के हथियार या तस्करी के बारे में पोस्ट लिखना
3. ड्रग्स के बारे में लिखना
इसलिए यदि आप अपने Adsense Account को Disable होने से बचाना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए पॉइंट्स को अपने Blog पोस्ट में ना लिखें
ज्यादा Ad Unit का इस्तेमाल करना
कई लोग अपने Website पर बहुत ज्यादा ad लगा देता है तो Adsense आपके Adsense Account को Disable कर देगा बता दें कि Adsense 1 Page पर 3 से ज्यादा ad लगाने की अनुमति नहीं देता तो आप अपने Website पर ज्यादा ad Unit का इस्तेमाल ना करें
Copyright Photo
आप लोगों को पता ही होगा कि Adsense जिस तरह Copy Content को अनुमति नहीं देता उसी प्रकार Copyright image को भी अनुमति नहीं देगा कई लोग अपने Website या Blog पर दूसरों की फोटो का इस्तेमाल करते हैं और इसके बारे में जैसे ही Adsense को पता चलता है तो वह आपके Adsense Account को Disable कर देता है. तो यदि आप अपने website पर किसी भी प्रकार का image इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वह Copyright free हो.
Invalid Clicks
कई लोग अपने वेबसाइट पर Adsense के ad लगा देने के बाद दूसरे लोगों से अपने ad पर click करवाते हैं जिससे उनकी income तो होती है परंतु invalid clicks के कारण उनका Adsense Account Disable हो जाता है .
Low-Quality Traffic
अगर आपकी वेबसाइट पर बॉट्स, प्रॉक्सी, या किसी अनैतिक तरीके से ट्रैफिक लाया जाता है, तो Google इसे संदेहास्पद मानता है।
Fake traffic buying।
Traffic exchanges का इस्तेमाल ना करें