हेलो दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि Facebook ID ब्लॉक क्यों होती है और इससे कैसे बचा जा सकता है. दोस्तों Facebook के बारे में कौन नहीं जानता. बहुत कम लोग होंगे जिनका अकाउंट Facebook पर नहीं होगा. तो आज मैं आपको बताऊंगा कि Facebook ID Block क्यों होती है? कैसे बचाएं Block होने से.
दोस्तों यह कारण है जिनके कारण आपकी Facebook ID ब्लॉक होती है.
Facebook पर ID इन कारणों से बनाई जाती है?
> अपने बिजनेस के Promotion के लिए.
> अपनी किसी भी बात को अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए
चलिए अब topic की बात पर आते हैं. दोस्तों शायद आपके साथ भी ऐसा हुआ हो कि आपकी Id ब्लॉक हो गई और उससे open करने के लिए आपके Facebook फ्रेंड की फोटो आती है और जिन्हें हम को पहचानना होता है. जिसके बाद हमारी ID Open होती है. तो आइए जानते हैं कि Facebook ID Block क्यों होती है? कैसे बचाएं Block होने से
Facebook ID ब्लॉक क्यों होती है
वैसे तो Facebook ID ब्लॉक होने के कई कारण है परंतु हम सरल शब्दों में समझाएं तो कोई भी ऐसा काम जो दूसरों के लिए सही नहीं है या फिर पॉलिसी की नीतियों का पालन नहीं करते तो Facebook ID ब्लॉक हो जाती है.
- सबसे बड़ी बात लोग अपनी ID पर ज्यादा friends बनाना चाहते हैं जिसके लिए वह एक साथ कई friend Request भेज देता है जिससे हमारी ID ब्लॉक हो जाती है.
- ज्यादा लाइक पाने के लिए हम किसी भी ऐप में अपनी ID लॉगइन कर लेते हैं जिससे कि हम उस ऐप को अपनी ID चलाने की parmition दे देते हैं. जिससे कि आपकी ID ब्लॉक होने का खतरा बढ़ जाता है.
- पोस्ट को बहुत से ग्रुप या पेज में शेयर करते हैं तो आपकी Facebook ID ब्लॉक हो सकती है.
- ज्यादा कमेंट करने से भी ID ब्लॉक हो सकती है.
- प्रोफाइल फोटो सही ना डालना कई लोग अपनी ID पर किसी और की प्रोफाइल पिक लगा देते हैं जिससे आपकी Id ब्लॉक हो सकती है.
- ज्यादा लोगों को tag करना
- फेक ID बनाना.
दोस्तों यह कारण है जिनके कारण आपकी Facebook ID ब्लॉक होती है.
Facebook ID ब्लॉक होने से कैसे बचाएं
अभी तक आपने जाना कि आपकी Facebook ID किन कारणों से ब्लॉक हो सकती है अब मैं आपको बताऊंगा कि Facebook ID ब्लॉक होने से कैसे बचाएं.
- अगर आपको Facebook ID ब्लॉक होने से बचाने है तो friend request ज्यादा ना भेजें और अगर आप भेजते हैं तो उन request को Delete कर दें जो एक्सेप्ट नहीं हुई है.
- Auto liker जैसे ऐप का use ना करें.
- Profile picture सही लगाएं!
- एक पोस्ट को बार-बार शेयर ना करें
- किसी भी पोस्ट पर ज्यादा कमेंट ना करें
- लोगों को फालतू में टैग ना करें
- अपनी Facebook id पर सही डिटेल्स डालें
- कोई भी गलत पोस्ट शेयर ना करें. ऐसा कोई भी पोस्ट शेयर ना करें जिससे लोगों को परेशानी हो.
- ऐसे किसी भी आदमी की Friend request accepte ना करें जिनको आप नहीं जानते.
दोस्तों यह वह बातें थी जिनके कारण आपकी Facebook ID ब्लॉक होती है. और इन से कैसे बचा जा सकता है अब आपको पता चल गया होगा कि Facebook ID Block क्यों होती है? कैसे बचाएं Block होने से आप अपना एक्सपीरियंस शेयर करें क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है अगर हुआ है तो आपने उसके बाद क्या किया
आप अपना एक्सपीरियंस कमेंट बॉक्स में बताएं