facebook से अपने Website का traffic केसे बडाते है?

Anonymous
By -
0
नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि Facebook के द्वारा अपनी वेबसाइट पर traffic कैसे बढ़ाया जा सकता है. दोस्तों जब भी कोई अपना नया वेबसाइट बनाता है तो उसमें काफी कम traffic आता है. और आज इसी के बारे में मैं बात करूंगा.

Facebook पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला social networking site  है. तो आप सोच सकते हैं कि फेसबुक से आपकी वेबसाइट पर कितना traffic आ सकता है तो आज मैं आपको बताऊंगा कि facebook से अपने Website का traffic केसे बडाते है? चलिए जानते हैं.




facebook से अपने Website का traffic केसे बडाते है? 

Facebook fan पेज बनाएं.

यदि आपको Facebook से अपने ब्लॉक पर अधिक ट्रैफिक लाना है तो सबसे पहला काम Facebook fan पेज बनाएं जिससे लोग आपके वेबसाइट को फॉलो करेंगे. आप अपने दोस्तों को अपना पेज लाइक वह पोस्ट को शेयर करने को भी कहें.
अगर आपका दोस्त आपका Facebook पेज लाइक करता है तो उसकी notifications उसके दोस्तों को भी जाएगी जिससे अधिक traffic बढ़ेगा.


Facebook पेज पर अधिक लाइक कैसे बढ़ाए

यदि आप अपने वेब साईट पर अधिक साहिब जाते हैं तो उसके लिए जरूरी है कि आपके Facebook पेज पर ज्यादा लाइक हो. और अधिक लाइक पाने के लिए नीचे दिए गए staps को follow करें.
  • सबसे पहला काम है कि आप अपने Facebook friends को invite करें
  • अपने Blog में फेसबुक लाइट बॉक्स ऐड करें ताकि जो विजिटर्स आप की साइट पर जाएं वह आपका पेज वहीं से लाइक कर सके
  • अपने फेसबुक पेज को promot करें
  • आपका जिस टॉपिक पर ब्लॉग है उस से रिलेटेड Facebook ग्रुप join करें
  • लगभग ऐसे पोस्ट शेयर करें जो जल्दी वायरल हो जाए जिससे कि आपके Facebook पेज पर ज्यादा ट्राफिक आएगा
  • लगभग ऐसे टाइम पर पोस्ट करें जिस समय ज्यादा लोग एक्टिव हो ज्यादातर लोग शाम कोonline रहते हैं तो आप शाम को पोस्ट कर सकते हैं.


  • आप अपने पोस्ट के नीचे सोशल शेयर बटन जरूर ऐड करें ताकि आपके विजिटर को पोस्ट अच्छे लगने पर उसे शेयर कर सकें

दोस्तों यह थे वह कुछ ऐसे tips जिसके कारण आप अपने वेबसाइट पर अधिक ट्राफिक पा सकते हैं. किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए सबसे जरूरी traffic होता है. तो इससे आपको पता चल गया होगा कि facebook से अपने Website का traffic केसे बडाते है?

तो दोस्तों कैसा लगा पोस्ट अगर अच्छा लगा हो तो शेयर करें. 
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)