Facebook Account ko Delete ya Deactivate kaise kre hamesha ke liye

Anonymous
By -
0
दोस्तों आप सभी को पता ही होगा कि Facebook दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्किंग साइट है इस पर दिन भर में कई अकाउंट बनते रहते हैं परंतु कई बार ऐसा हो जाता है कि हमें अपना Facebook अकाउंट हमेशा के लिए किसी कारण वश Delete करना पड़ जाता है तो आज मैं आपको इसी के बारे में बताऊंगा कि आप अपने Fcebook Account ko Delete kaise kre




Facebook Account कैसे Delete करें ( How Delete Facebook Account )


 मैं बता रहा हूं की Facebook अकाउंट डिलीट कैसे करते हैं एक बात जान ले की अगर आपका Account  एक बार Delete हो गया तो वह दुबारा Recover नहीं किया जा सकता तो आइए जानते हैं

Step1 सबसे पहले आप facebook.com पर उस Account  से login करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं.

Step2 Login कर लेने के बाद नीचे दिए गए Delete Fb Account पर click करें

Step3 अब आपको अपना Facebook Password डालना है और OK पर click करें


Step4 अब आपके सामने एक Pop Up  window खुलेगा जिसमें आपके पास दो विकल्प होंगे Delete Facebook Account ओर Deactivate Facebook Account जिसमें आपको डिलीट facebook account पर क्लिक करना है इसमें एक संदेश लिखा हुआ होगा
इसमें लिखा हुआ है कि आपका account 14 दिनों के अंदर हमेशा के लिए Delete कर दिया जाएगा यदि आप इन 14 दिनों के अंदर अपने अकाउंट में लॉगिन करते हैं तो आपके पास अपने अनुरोध को रद्द करने का विकल्प होगा. जिसके बाद आपको अपने फेसबुक id का पासवर्ड डालना है और Delete Facebook Account पर क्लिक कर देना है

दोस्तों मैं आपको एक बार फिर से बता देता हूं कि यदि एक बार आपका अकाउंट डिलीट हो जाता है तो उसे किसी भी प्रकार से Recover नहीं किया जा सकता है.

Facebook Account Deactivate कैसे करें? ( How To Deactivate Facebook Account )

दोस्तों Facebook account Deactivate करना बहुत ही अच्छा तरीका है इसमें आप अपने अकाउंट को आसानी से Recover कर सकते हैं. आपका अकाउंट में एक बार Deactivate हो जाएगा उसके बाद आपका Facebook अकाउंट Facebook से कुछ दिनों के लिए hide हो जाएगा जिससे कि आपकी प्रोफाइल आपकी कोई भी फोटो जो आपने Facebook पर Share की थी उसे कोई भी नहीं देख पाएगा क्योंकि आपका Facebook अकाउंट Facebook से Hide हो जाएगा.

1) सबसे पहले आप उस अकाउंट से लॉगिन करें जैसे आपको Deactivate करना है.

2) अब आप ऊपर दिए लिंक पर click करें जो facebook account Delete करने के लिए दिया गया है 

3) अब आपके सामने नया Window open होगी जिसमें आपसे आपके Facebook Account Deactivate  करने का कारण पूछा जाएगा जिसके लिए आपके सामने कहीं opption होंगे आप इनमे से किसी पर भी क्लिक कर सकते हैं उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप अपने Facebook Account को कितने दिन के लिए Deactivate करना चाहते हैं


अब last मैं दिए गए Deactivate बटन पर क्लिक करें.
दोस्तों अब अपने facebook account  मैं login मत करना जैसे आप अपने Facebook अकाउंट में लॉगिन करेंगे आपका अकाउंट automatic एक्टिवेट हो जाएगा

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)